हरिद्वार। प्रदेश के साथ साथ अब जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। जनपद में कोविड19 यानि कोरोना संक्रमण विस्फोटक की तरह 269 नये मरीज की पहचान की गयी। हलांकि 34लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया। शनिवार को 1415 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये,अभी 2772 लोगों के सैंपल की जांच रिपोट का इंतजार है। जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या 465 हो गयी। हलांकि अभी कोविड के 388 मरीजों को विभिन्न कोविड केयर केन्द्रों मंे रखा गया है,जहां उसका उपचार जारी है। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 6345 हो गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में शनिवार को कोविड 19 के 269नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6345 हो गयी है। हलांकि एक्टिव मामले 388 है,जिनका उपचार कोविड अस्पताल में जारी है। जनपद में अभी 465 कटेनमेंट जोन बरकरार है,जबकि 2772 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का भी इंतजार है। 34लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे है,हालंकि जांच की रफ्रतार अभी भी धीमा ही चल रहा है।शनिवार को हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 75,रूड़की क्षेत्र से 110,बहादराबाद क्षेत्र से 69,भगवानपुर क्षेत्र से 7 के अलावा लक्सर से 5 व खानपुर क्षेत्र से 2 नये संक्रमित शामिल है। शनिवार को सामने आये नये संक्रमितों में एक गर्भवती महिला के अलावा 3 पुलिसकर्मियों सहित 7 सरकारी कार्मिक शामिल है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment