हरिद्वार। नगर निगम के पूर्व पार्षद लखनलाल चैहान ने जिलाधिकारी व कुम्भ मेला अधिकारी को पत्र भेजकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया कि गोसाई गली एवं भीमगोड़ा क्षेत्र के नागरिकों में विभागों की लापरवाही के चलते रोष पनप रहा है। भीमगोड़ा से नई बस्ती के मुख्य मार्ग पर भूमिगत विद्युत लाइन एवं अमृत योजना के अंतर्गत पानी की लाइन डाली गई है और गोसाई गली में कुंभ मेला अंतर्गत सीवर, हरिहर मंदिर के आगे नाले पर बने स्लैब को तोड़ दिया गया ना तो अभी तक स्लैब को को ठीक किया और ना ही सड़क से मलबा हटाया गया। प्रशांत शर्मा का कहना है कि बुजुर्गों को सड़क पर चलने में बहुत ही दिक्कत हो रही है। शत्रुघ्न गिरी और सचिन शर्मा ने कहा कि घरों के आगे आए दिन कोई ना कोई चोटिल होता रहता है। सीवर के गड्ढे में गिरकर एक बच्चा घायल हो गया। लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अधिकारी मात्र बैठकों में विभागों को निर्देश कर रहे हैं कि गड्ढों को भरा जाए। लेकिन धरातल पर कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है। सुमित चैधरी ने कहा जिलाधिकारी का कहना है कि दुर्घटना होने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए लेकिन कोई व्यक्ति पचड़े में नहीं पड़ना चाहता। पत्र प्रेषित करने वालों में शिव कुमार, रमेश अरोड़ा, जयशंकर गुप्ता ,कमल, नीरज ममगाईं, विकास शर्मा, सुमित, अंजुल मोहन, भास्कर मिश्रा, राजेश मोहन, करण अग्रवाल, नीरज चैहान, आकाश शर्मा, पवन अरोड़ा, प्रभाकर शर्मा, मनोज राणा, लखन ठाकुर, गगनदीप, सचिन शर्मा, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र जोशी, राजेश गिरी, चिरंजीव दुबे, सुदामा पुरोहित, नवीन शर्मा, बबलू गिरी, प्रवेश गिरी, रमन जोशी, मनोज गिरी, शत्रुघ्न गिरी, सुमित चैधरी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment