हरिद्वार। नजीबावाद की ओर से हरिद्वार आ रहे कार और आॅटो की भिडंत में युवक घायल हो गया। हाईवे पर चंडीघाट के पास हुई भिड़ंत में युवक को हल्की चोट आई है। रविवार दोपहर हुई इस घटना में कार के क्षतिग्रस्त होने पर कार सवार युवकों ने हंगामा किया। घटनाक्रम के अनुसार रविवार दोपहर को एक ऑटो चालक श्यामपुर से हरिद्वार की ओर आ रहा था। उसी दौरान पीछे से मुरादाबाद से कार सवार तीन यात्री हरिद्वार की ओर आ रहे थे। गड्ढा होने के कारण अचानक ऑटो चालक ने ब्रेक लगाई और पीछे से कार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो चालक राहुल उर्फ मोंटी निवासी ज्वालापुर पांवधोई घायल हो गया। ऑटो में सवार एक अन्य युवक सूरज राहुल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। उधर कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कार सवार युवकों ने काफी देर तक मौके पर हंगामा भी किया। सूरज ने पुलिस शिकायत करने की चेतावनी देने के बाद कार सवार यात्री मौके से फरार हो गए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment