हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव रानीमाजरा में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। रोजगार की तलाश में युवा भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के नाम पर सरकार युवाओं को केवल सुनहरे सपने दिखा रही है। जबकि वास्तविक स्थिति अलग है। रोजगार देने में विफल रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। जनता को बड़े बड़े सपने दिखाकर सत्ता में आए पीएम मोदी वादे पूरे करने में नाकाम रहे हैं। बैठक के दौरान महासचिव छोटू जयंत, जिला मंत्री सोहनलाल, जिला संगठन मंत्री भावना अंजली, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व मे ग्रामीण क्षेत्र से रवि कटारिया चुड़ियाला, मोहन सिंह, सरदार बल्लग सिंह, ऋषिपाल सैनी, कामेश चैहान, तीरथ पाल, नकली सैनी, नीतू चैहान, सुभाष, मंगता, पंकज, पंडित अभिषेक, दिनेश कश्यप, जोगिंदर कश्यप, विशाल चैहान, अनिल चैहान, शुभम चैहान, आकाश चैहान,हर्ष चैहान, नीरज कुमार, आशु, कुलदीप, अभिषेक,सनी भाटिया,दीपक कर्णवाल, रितिक कुमार,रोहित कुमार, परमजीत कुमार, सुमित कुमार,अजय कुमार,नितिन धीमान आदि सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस में शामिल हो गए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment