हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रान्गर्त जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके की कैंटीन में बैठने और पैसे के लेनदेन को लेकर तीन युवकों का ठेके के संचालक से विवाद हो गया। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है। शनिवार को चारों की जमानत हो गई है। पुलिस के मुताबिक घटना बीते शुक्रवार रात की है, जब जगजीतपुर ठेके की सरकारी कैंटीन के सुधीर कुमार पुत्र बाबूराम निवासी प्रेमनगर मुरादाबाद निवासी कैंटीन पर मौजूद थे। आरोप है कि कैंटीन पर रवि चैधरी पुत्र मदन पाल निवासी गुरुकुल नारसन मंगलौर हॉल निवासी जगजीतपुर कनखल, अंगद पुत्र सत्यनारायण निवासी पाणेपुर वाराणसी हॉल निवासी जमालपुर कलां कनखल और राहुल राठी पुत्र जितेंद्र राठी निवासी बैलमंडी जगजीतपुर कनखल आ गए। पैसे के लेन देन पर चारों के बीच विवाद हो गया। कैंटीन संचालक ने तीनों को जाने के लिए बोला तो सभी के बीच आपस में मारपीट हो गई। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया है। एसओ प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि सभी की जमानत हो गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment