हरिद्वार। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार लक्सर मार्ग पर जगजीतपुर पंचायत घर के सामने सरकार का पुतला फूंका। युवा जिलाध्यक्ष राजदीप मैनवाल के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान सरकार को किसान विरोधी बताया गया। सड़क में प्रदर्शन के दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया था। राजदीप ने कहा कि पहले मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही। आय दोगुनी करने के बाजाय सरकार ने ऐसे बिल पारित कर दिए जिससे किसानों का जीना मुश्किल हो जाएगा। अगर देश में किसान और मजदूरों को बचाना है तो केंद्र की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। प्रदेश महासचिव दिनेश वालिया ने कहा कि केंद्र सरकार ऐसे ऐसे अध्यादेशों को ला रही है जिससे किसान व मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे। सरकार ने कभी किसान व मजदूरों की सुनी ही नहीं। कोरोनाकाल में मजदूरों को एक वक्त का खाना जुटाना मुश्किल हो रहा है। सरकार केवल पूंजीपतियों की ही चिंता कर रही है। प्रदर्शन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष अजय चैधरी, यशपाल प्रधान, हरपाल मौर्य, अजय नौटियाल, नीरज वालिया, सतेन्द्र चैहान, वीरेश यादव, सुनील यादव, विकास गुप्ता, अमन चैधरी, नीरज शर्मा, अश्विनी विश्नोई, धीरज वालिया, प्रदीप बर्मन, संजीत कुमार, पप्पू चैधरी, ओमपाल चैहान, रविंद्र चैहान, महेंद्र सिंह, रितिक, विषेश बर्मन, चन्द्रपाल सिंह आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment