हरिद्वार। शहर के दो व्यापार मंडलों ने कुंभ मेला का भव्य आयोजन कराने की मांग केंद्र और राज्य सरकार से की है। उन्होंने कहा कि यदि कुंभ का सूक्ष्म आयोजन किया गया तो व्यापारी आत्महत्या को मजबूर होंगे। हरिद्वार के व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग भी सरकार से की गई है। हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कुंभ से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ मंदी से बेहाल व्यापारियों की उम्मीद भी जुड़ी है। सरकार पास से श्रद्धालुओं की एंट्री कर कुंभ को सूक्ष्म रूप में संपन्न कराने की तैयारी में है। यह आस्था के साथ खिलवाड़ और व्यापारिक हितों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि सरकार कुंभ को भव्य और विस्तृत रूप से संपन्न कराए। मां गंगा की कृपा से कुंभ आने तक कोरोना खत्म हो जाएगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नीरज सिघल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कश्मीर को 1300 करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया है। सिघल ने होटल आदि खुलवाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का आभार जताया। उन्होंने कश्मीर की तर्ज पर हरिद्वार के व्यापारियों को राहत पैकेज दिलाने की भी मांग की। महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि कुंभ के लिए संतों को एक-एक करोड़ रुपये देने वाली सरकार को व्यापारियों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। व्यापारी हर तरह का टैक्स सरकार को देते हैं, अब व्यापारी संकट में है तो सरकार को भी व्यापारियों का साथ देते हुए बिजली, पानी के बिल, हाउस टैक्स व स्कूल फीस माफ करनी चाहिए। महानगर व्यापार मंडल और प्रांतीय उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल ने एक मंच पर आवाज उठाते हुए शहर के बाकी व्यापार मंडलों से भी व्यापार हित में साथ आने की अपील की। सुनील सेठी, नीरज सिघल व संजय त्रिवाल ने सयुंक्त रूप से कहा कि एक-एक व्यापारी को वोटिग में शामिल कर सशक्त व्यापार मंडल का गठन किया जाएगा। इसके लिए उन्हें इस्तीफे भी देने पड़ें तो तैयार हैं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment