हरिद्वार। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेले को संपन्न कराने में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में सम्मिलित किए जाने को लेकर ई पास की सुविधा को लागू किया जा रहा है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ई पास की सुविधाएं लेने के लिए सोशल मीडिया व सरकार की वेबसाईट की जानकारियां समय समय पर लेनी होंगी। सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों पर अमल करते हुए महाकुंभ मेले में सुविधाजनक रूप से पहंुचे। उन्होंने कहा कि ई पास की सुविधा कोरोना काल में बेहतर साबित होगी। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधाएं नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की वेबसाईट को समय समय पर श्रद्धालुओं को अवलोकन करना होगा। जिन नियमों में बदलाव हो उसकी जानकारी अर्जित करनी होगी। ई पास से उत्तराखण्ड में प्रवेश करने वाले यात्री श्रद्धालुओं का डाटा भी सुरक्षित रहेगा। सरकार कोरोना से लड़ने के लिए कई तरह के तरीको को अपना रही है। सरकार का सहयोग हमे नियमों का पालन करते हुए करना होगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment