हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त सराय में आत्महत्या करने वाली विवाहिता के घर से परिवार को सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड में मृतका ने लिखा है कि वह अपने पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। वहीं मायके वालों ने सुसाइड नोट के साथ-साथ पति के खिलाफ तहरीर भी पुलिस को दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सराय गांव में विक्रम की पत्नी ललिता चैहान ने मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया था। अगले दिन बुधवार को जौलीग्रांट स्थित अस्पताल में महिला की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया था। गुरुवार दोपहर मायके वाले महिला का सुसाइड नोट लेकर पुलिस के पास पहुंचे। सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि वह किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। और उसके पति को कुछ न किया जाए। क्योंकि पति के खिलाफ कार्रवाई हुई तो बच्चों का पालन-पोषण कौन करेगा। वहीं मायके वालों ने सुसाइड नोट के साथ ही तहरीर भी पुलिस को दी है। इसमें पति व ससुरालियों पर उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment