हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव बादशाहपुर के मंदिर को तोड़ने के मामले में भीम आर्मी और रविदास मंदिर समिति के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर छह माह का समय मांगा है। उनका कहना है कि मंदिर को दूसरे स्थान पर बनाने के लिये छह माह का समय दिया जाए। गांव बादशाहपुर स्थित रविदास मंदिर को तोड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में भीम आर्मी और अन्य सभी हिन्दू संगठन मंदिर को तोड़ने का विरोध कर रहे हैं। भाजपा के चार विधायक भी मंदिर तोड़ने का विरोध कर चुके हैं। शुक्रवार को भीम आर्मी व रविदास मंदिर समिति बादशाहपुर व रानीमाजरा के ग्रामीणों ने मंदिर परिसर ओर बैठक का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है। ज्ञापन में समिति के लोगों ने मंदिर को दूसरे स्थान पर बनाने लिये छह माह का समय मांगा है। भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह का कहना है कि शासन-प्रशासन को तत्काल कार्रवाई नहीं करनी चाहिये। ग्रामीणों को समय दिया जाना चाहिये ताकि वह मंदिर को दूसरे स्थान पर बना सके। इसके लिये वह मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। बैठक में प्रमोद महाजन जिला अध्यक्ष, दीपक सेठपुर जिला प्रवक्ता, अरविंद्र लक्सर, विकास रवि, प्रवीण नौटियाल, शिवकुमार,मिथुन नौटियाल, मंजीत पितपुर, कीरत करनवाल,नीरज, मांगेराम, साहूंल खान, बिट्टू कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment