हरिद्वार। कमल मिश्रा- जगजीतपुर स्थित राज विहार कॉलोनी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर तोड़ने आई प्रशासन की टीम का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और क्षेत्रीय विधायक आदेश चैहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंदिर तोड़ने की सूचना मिलते ही सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी भी मौके पर आ पहुंचे। इस अवसर पर रमेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हम हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। इस अनुचित आदेश को लेकर जनता सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। मौके पर आई प्रशासन की टीम को उन्होंने बताया कि सुराज दल ने अपर जिलाधिकारी से मांग की है कि लोग कोर्ट के आदेश का पालन करते हैं लेकिन सर्वप्रथम इसकी सही पैमाइश जनता के सामने की जाए मंदिर सही जगह पर है, क्योंकि शासन के सम्मुख मंदिर की गलत पैमाइश अधिकारियों द्वारा ही रखी गई है। उन्होंने कहा कि अगर मंदिर टूटता है तो मंदिर तोड़ने से पहले सर्वप्रथम उनकी लाश पर से गुजरना होगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू चैधरी ने कहा कि यह सब स्थानीय नेताओं की सोची समझी साजिश के तहत है इस मंदिर से क्षेत्र में और सरकार के कार्यों में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होता है। उन्होंने कहा कि हम अपनी जान दे देंगे लेकिन मंदिर नहीं जाने देंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, रविंद्र राणा,दलजीत सिंह बिष्ट, ज्योति ,सीमा, मनोज सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment