हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मंदिर व स्कूल के पास देसी शराब का ठेका खोलने का बुधवार को स्थानीय निवासियों ने जमकर विरोध किया। मानकों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए विहिप नेता की ओर से आबकारी अधिकारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने हंगामे को देखते हुए देसी शराब का ठेका बंद करा दिया। वहीं स्थानीय निवासियों ने अंग्रेजी शराब के ठेके को भी बंद करने की मांग भी उठाई है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की गैस प्लांट चैकी के सामने बुधवार को देसी शराब का ठेका खोला जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। उनका कहना था कि मंदिर और स्कूल के पास ठेका खोला जा रहा है। जबकि नियमानुसार धर्मस्थल व शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के दायरे में शराब का ठेका नहीं खोला जा सकता है। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने शांति व्यवस्था का हवाला देते हुए ठेका बंद करा दिया। विहिप नेता भूपेंद्र सैनी ने एक आबकारी अधिकारी के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया कि मानकों को दरकिनार कर मंदिर के 40 मीटर की दूरी पर शराब का ठेका खोला जा रहा है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि इस बारे में जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी। हंगामा करने वालों में इशांत तेजियान, मोहित चैहान, विकास चैहान, पदम कुमार, मुकेश सैनी, प्रवीण चैहान आदि शामिल रहे। उधर कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह धामी ने बताया कि इस बारे में आला अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। स्थानीय निवासियों से भी शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment