हरिद्वार। मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने तीर्थनगरी में सीवर और पेयजल लाइनों के अनुरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजा है। पत्र में बजट और संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से सीवर लाइनों की सफाई नहीं कराई जा रही है। अधिकांश गली मोहल्लों में सीवर लाइन चैक रहती है। सीवर का पानी सड़कों और नालियों में बहता रहता है। रोजाना वार्डों से ऐसी शिकायतें आ रही है। संबंधित विभाग के अधिकारियों का जब इस ओर ध्यान आकर्षित किया जाता है तो बजट का रोना रोते हैं। बीते कुछ वर्षों से अनुरक्षण बजट बढ़ाने के बजाए आधा कर दिया गया है। जिस कारण मेंटनेंस और सफाई की समस्या बनी रहती है। कमोबेश ऐसा ही जवाब जल संस्थान के अधिकारियों का लीकेज को लेकर होता है। लीकेज के चलते दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने हरिद्वार की पवित्रता और गरिमा को बनाए रखने के लिए सीवर सफाई और पेयजल लाइनों के अनुरक्षण के लिए बजट और संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment