हरिद्वार। मोबाइल की दुकान चलाने वाले युवक पर बिजनौर के एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें दुकानदार घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पथरी थानाक्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी दीपक गुप्ता की शाहपुर में मोबाइल की दुकान है। दीपक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार देर शाम वह दुकान पर बैठा था। शाहपुर में कमरा किराये पर लेकर रहने वाला बिजनौर एक युवक उसकी दुकान पर आया और मोबाइल उधार में रिचार्ज करने को कहा। उसने उक्त युवक का मोबाइल उधार में रिचार्ज करने से मना कर दिया। तब तो उक्त युवक वहां से चला गया। बाद में उक्त युवक उसकी दुकान पर आया और उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने फेरुपुर पुलिस चैकी में तहरीर दी है। कार्यवाहक चैकी प्रभारी सिद्धार्थ ने बताया कि अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment