हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रान्गर्त जमालपुर स्थित गैस एंजेसी के गोदाम में शनिवार को आत्महत्या करने वाले मृतक के परिजनों ने हंगामा किया। हंगामा कर रहे परिजनों ने मामले की जांच करने,दोषियों के खिलाफ कारवाई के अलावा मुआवजा देने की मांग की। हंगामा की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुच गयी। गौरतलब है कि शनिवार को कनखल क्षेत्रान्गर्त जमालपुर में स्थित गैस गोदाम में यूपी के बदायुं निवासी एक 45वर्षीय आदमी का शव आम के पेड़ से लटका मिला,संभावना जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या कर ली। गैस गोदाम में कार्य करने वाले मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी। परिजनों ने रविवार को यहां पहुचकर गैस गोदाम परिसर में हंगामा किया। परिजनों की मांग है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई के अलावा दस लाख का मुआवजा दिया जाये। हंगामा की सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतक का पोस्टमार्तम रिपोट आने के बाद ही आगे की कारवाई की जायेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment