हरिद्वार। थाना कनखल में विवाद के बाद हिन्दूवादी नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने के लिए कुछ लोग युवक पर दबाव बना रहे हैं। पीड़ित युवक के भाई ने एसएसपी से गुहार लगाई है। वहीं उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर मुकदमे की जांच ट्रांसफर करने की मांग की है। 21 अगस्त को कनखल के लाटोवाली निवासी भोला शर्मा पुत्र विष्णु शर्मा ने शिकायत देकर बताया था कि जगजीतपुर में उनके भाई के साथ विवाद हुआ और विवाद में भाई पर जानलेवा हमला किया गया। अगले दिन 21 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में हिन्दूवादी नेता आर्यन उपाध्याय के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। भोला शर्मा का आरोप है कि मुकदमा दर्ज हुए एक माह बीत चुका है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। भोला शर्मा का आरोप है कि समझौता करने के लिए कुछ लोग उन पर दबाव बना रहे है। इनमें एक पार्षद भी शामिल है। भोला शर्मा ने एसएसपी को पत्र देकर आरोपी की गिरफ्तारी और मामले की जांच कनखल थाना से ट्रांसफर करने की मांग की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment