हरिद्वार। शिवलोक कालोनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ओमपाल सिंह पाल के नेतृत्व में शिवचरण पाल, सुनील कुमार पाल, अरविन्द कुमार पाल, राजू कुमार पाल, जगपाल सिंह पाल, मास्टर कृष्ण पाल, अनिल कुुमार, राजेश कुमार पाल, प्रमोद कुमार पाल, नितिन कुमार पाल, डा.जयंत पाल, बृजपाल सिंह पाल, चेतराम पाल, अनिल कुुमार पाल, राकेश पाल, सतीश कुुमार पाल, अशोक कुमार पाल, जगबीर सिंह पाल, नितिन पाल, सुरेन्द्र पाल, डा.राकेश पाल, डा.देवेंद्र पाल, सरदार राजपाल सिंह सहित पाल समाज केे सैकडों कार्यकर्ताओं ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की। बसपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम, उपाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद, प्रदेश सचिव पंकज सैनी, जिला अध्यक्ष रामकुमार राणा, डा.नाथीराम सैनी आदि ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथी बसपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि बसपा ही समाज के सभी वर्गो के हितों की रक्षा कर सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार कोरोना से जनता को बचाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। जनता को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते अर्थव्यवस्था लगातार खराब हो रही है। बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुट होकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें। ओमपाल सिंह पाल ने कहा कांग्रेस व भाजपा की नीतियों से निराश पाल समाज बसपा से जुड़ रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment