हरिद्वार। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए अभिभावकों पर जबरन फीस का दबाव बनाने वाले प्रधानाचार्य के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिलकर रोष व्यक्त किया। एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावकों पर जबरन फीस का दबाव बनाने एवं प्रधानमंत्री मोदी के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में श्री गुरू गोरक्षनाथ व्यापार मण्डल क पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल, मनीष गुप्ता, डा.नीरज सिंघल, विनय त्रिवाल आदि ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर रोष व्यक्त किया। संजय त्रिवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के नाजुक वक्त में जो प्रधानाचार्य अभिभावकों से दुव्र्यवहार कर रहे हैं। ऐसे प्रधानाचार्य विद्यार्थियों को व्यवहार कुशल बनाने के बजाए अव्यावहारिक समाज का निर्माण करेंगे। व्यापारी नेता मनीष गुप्ता ने कहा कि जो प्रधानाचार्य देश के प्रधानमंत्री के संबंध में ऐसी अभद्र टिप्पणी का प्रयोग करता हैं। वह विद्यार्थियों को संस्कारवान कैसे बना सकता है। वरिष्ठ व्यापारी नेता डा.नीरज सिंघल ने कहा कि जिस प्रकार स्कूल द्वारा बच्चों के घर वालो पर फीस जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। उससे खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे अभिभावकों को मानसिक कष्ट सहना पड़ रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि प्रधानाचार्य के खिलाफ जांच करायी जा रही है। जांच के लिए टीम का गठन भी किया जा चुका है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment