हरिद्वार। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए अभिभावकों पर जबरन फीस का दबाव बनाने वाले प्रधानाचार्य के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिलकर रोष व्यक्त किया। एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावकों पर जबरन फीस का दबाव बनाने एवं प्रधानमंत्री मोदी के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में श्री गुरू गोरक्षनाथ व्यापार मण्डल क पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल, मनीष गुप्ता, डा.नीरज सिंघल, विनय त्रिवाल आदि ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर रोष व्यक्त किया। संजय त्रिवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के नाजुक वक्त में जो प्रधानाचार्य अभिभावकों से दुव्र्यवहार कर रहे हैं। ऐसे प्रधानाचार्य विद्यार्थियों को व्यवहार कुशल बनाने के बजाए अव्यावहारिक समाज का निर्माण करेंगे। व्यापारी नेता मनीष गुप्ता ने कहा कि जो प्रधानाचार्य देश के प्रधानमंत्री के संबंध में ऐसी अभद्र टिप्पणी का प्रयोग करता हैं। वह विद्यार्थियों को संस्कारवान कैसे बना सकता है। वरिष्ठ व्यापारी नेता डा.नीरज सिंघल ने कहा कि जिस प्रकार स्कूल द्वारा बच्चों के घर वालो पर फीस जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। उससे खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे अभिभावकों को मानसिक कष्ट सहना पड़ रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि प्रधानाचार्य के खिलाफ जांच करायी जा रही है। जांच के लिए टीम का गठन भी किया जा चुका है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment