हरिद्वार। लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास मुख्य पेयजल लाइन टूटने के कारण पेयजल किल्लत पैदा हो गई। सड़क पर भारी मात्रा में पानी बहने से तालाब बन गया। सूचना के बाद जल संस्थान ने सप्लाई बंद कर कार्यदायी संस्था से मरम्मत कार्य शुरू करवाया। जिसके चलते शाम तक लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। सोमवार को देवपुरा क्षेत्र में लोनिवि कार्यालय के पास मार्ग से गुजर रही मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। यहां अमृत योजना के तहत डाली गई पेयजल लाइन से इंटर कनेक्शन का कार्य चल रहा है। जिस वजह से खुदाई के कारण मुख्य लाइन टूट गई। कुछ ही देर में भारी मात्रा में पानी बहने लगा। लोगों की शिकायत के बाद जल संस्थान ने सप्लाई बंद की। जिसके बाद कार्यदायी संस्था के कर्मचारी लाइन की मरम्मत में लग गए। जिससे शाम तक आपूर्ति बंद रहने से लोग परेशान रहे। स्थानीय निवासी सुंदर लाल, विकास भट्ट, देवेश शर्मा ने बताया कि पानी बंद रहने से दिक्कतें झेलनी पड़ी। एक सप्ताह में कई बार लाइन टूट चुकी है। लापरवाही से कार्य करने की वजह से लाइन टूटने से परेशानी खड़ी हो रही है। उधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता विपिन चैहान ने बताया कि कार्यदायी संस्था से वार्ता कर मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment