हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रान्गर्त स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले उत्तरकाशी के एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। सूचना मिलते ही उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिवार को सूचना देकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक उदय टम्टा निवासी गांव दिक विजयपुर पट्टी धनरी, थाना टुंडा उत्तरकाशी कई वर्षों से पदार्था स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। उसने दोस्तों के साथ मिलकर पदार्था में ही किराए पर कमरा लिया हुआ था। मंगलवार सुबह उदय ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसके दोस्त ने 108 एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल ले गए। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने बताया युवक की मौत की सूचना अस्पताल प्रबंधन से मिली थी। युवक के कमरे से जहर की बोतल बरामद की गई। सुसाइड नोट नहीं मिलने से मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment