हरिद्वार। फेसबुक पर फोटो लाइक कंपटीशन को लेकर युवाओं के दो गुटों में विवाद हो गया। मामले में 14 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक को अवैध हथियार रखने के चलते जेल भेज दिया है, जबकि 13 आरोपितों का शांतिभंग में चालान किया गया है। पुलिस के मुताबिक लक्सर और भगवानपुर निवासी दो युवकों के बीच यह कंपटीशन हुआ था। इसमें भगवानपुर निवासी युवक जीत किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस मामले में गुरुवार की रात लक्सर निवासी युवक के 14 साथियों ने भगवानपुर जाने की योजना बनाई। उन्होंने ज्वालापुर से गाड़ी बुक कराई और भगवानपुर के लिए रवाना हो गए। तभी पुलिस को किसी ने इस बात की सूचना दे दी। युवक जैसे ही ज्वालापुर जटवाड़ा पुल के पास पहुंचे पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम रोहित निवासी बहालपुरी लक्सर, सोनू, विवेक, रवि, विशाल, विशाल निवासीगण बहादरपुर सैनी बहादराबाद, आकाश निवासी बोंगला बहादराबाद, अमित कुमार, सुमित, नवनीत, विवेक, प्रिस राठौर, शुभम सैनी और रवि निवासीगण लक्सर बताए। इनमें एक आरोपित रोहित के पास से पुलिस को अवैध तमंचा भी मिला। आरोपियों ने ज्वालापुर से ही गाड़ी बुक कराई थी। इसी कारण ज्वालापुर पुलिस तक सूचना पहुंच गई और पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि अवैध असलहा रखने के मामले में रोहित को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। दूसरी ओर ज्वालापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए 14 युवकों में से दो युवकों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया। दोनों युवकों को मेला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। शुक्रवार को गिरफ्तार युवकों को मेडिकल परीक्षण के लिए जब जिला अस्पताल ले जाया गया तो उनकी जांच की गई। जिसमें दो युवक कोरोना पॉजिटिव आये है। दोनों युवकों को मेला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उधर दो युवकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद साथी युवकों में हड़कंप मच गया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दोनों युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment