हरिद्वार। उत्तराखंड जनरल-ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी की जांच वापस लेने की मांग की गई है। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम (प्रशासन) भगवत किशोर मिश्रा को ज्ञापन दिया गया है। जिलाध्यक्ष दीपक राजपूत ने कहा कि एसोसिएशन लगातार विभिन्न स्तर पर पत्र के माध्यम से दीपक जोशी की जांच वापस करने को लेकर आग्रह कर रही है। सरकार या प्रशासन उस पर कोई सटीक निर्णय नहीं दे रहा है। एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारी हाथों पर काली काली पट्टी बांधकर, उपवास रखकर एवं एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जता चुके हैं। जिला सचिव देवेंद्र रावत ने कहा कि एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों की अपील पर सरकार का कोई जवाब न देना कोई षड्यंत्र रचने की आहट दे रहा है। ऐसा हुआ तो कर्मचारी चुप रहने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे। शनिवार को जनपद कार्यकारणी द्वारा 11 बजे से 2 बजे तक ऑनलाइन बैठक की जाएगी। उसके बाद प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। ज्ञापन देने वालो में दीपक राजपूत, देवेंद्र रावत, वैभव दीक्षित, जगवीर रावत, आरके बगवाड़ी आदि शामिल थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment