हरिद्वार। सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव डीके पाल ने आरोप लगाया है कि राज्य बने दो दशक का समय हो गया है। इस दौर में राज्य की सत्ता पर काबिज रही सरकारें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं का समाधान नहीं कर पायी हैं। मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बेरोजगारी से परेशान नौजवान आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। किसानों की हालत भी खराब है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर सरकार के पास कोई नीति नहीं है। राज्य की आधे से अधिक परिसंपत्तियां आज भी उत्तर प्रदेश के कब्जे में हैं। जिससे सरकार की इच्छा शक्ति पर सवाल खड़े होते हैं। राज्य में कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सरकार इसे रोकने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। राज्यवासी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। संगठन महासचिव राजेश बनवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में पार्टी का विस्तार किया जा रहा है। गांव गांव व प्रत्येक बूथ तक पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा। इस दौरान अनुज पाल, जगपाल, सचिन कुमार, अजय कोहली आदि ने सर्वजन स्वराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रैसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता एमएम साहिल, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री पूरन सिंह नेगी, राष्ट्रीय सह सचिव प्रताप सिंह करासी आदि भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment