हरिद्वार। ऋषिकुल स्थित मुख्य मार्ग की पुलिया के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास स्थानीय पार्षद ललित रावत, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डु ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और पूजा अर्चना कर किया। गौरतलब है ऋषिकुल स्थित पुलिया जो पिछले काफी समय से जीर्ण शीर्ण थी और जिसके कारण ऋषिकुल क्षेत्र में बरसात में जलभराव की समस्या हो जाती थी। ऋषिकुल क्षेत्र के लोकप्रिय पार्षद ललित रावत की संस्तुति पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने पुलिया का निर्माण कार्य स्वीकृत करा दिया। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हरिद्वार के विकास को संकल्पबद्ध है। इस पुलिया से न केवल ऋषिकुल वार्ड के लोगों को लाभ होगा बल्कि पूरे शहर को इसका फायदा होगा। क्योंकि यह पुलिया मुख्य मार्ग पर स्थित है और शहर की समस्त जनता का आवागमन इसी मार्ग से होता है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी यह पुलिया बन कर तैयार होगी और हरिद्वार की जनता को समर्पित की जाएगी। वार्ड पार्षद ललित रावत ने कहा इस बार यह पुलिया पहले की अपेक्षा चैड़ी भी होगी और ऊंची भी होगी । नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि मदन कौशिक द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य बताने की जरूरत नहीं है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के जनसंपर्क अधिकारी सुमित भार्गव, पार्षद विकास कुमार विक्की, राजेश शर्मा, अनिरुद्ध भाटी, विनीत जौली, रेणु अरोड़ा, पिंकी चैधरी, नेपाल सिंह, भाजपा नेता सुभाष सैनी, राजू ओबरॉय और ऋषिकुल क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment