हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने नगर निगम की सड़कों का रोड कटिंग शुल्क जमा कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में बताया है कि भाजपा नेताओं की ओर से जिओ कंपनी द्वारा की जा रही रोड कटिंग में घोटाले का आरोप लगाने के बाद जांच की गई थी। जिसमें रोड कटिंग शुल्क के लाखों रुपए कंपनी की ओर से नगर निगम में जमा कराया जाना शेष पाया गया। जब कुछ सौ मीटर की सड़क की ही रोड कटिंग की कीमत करोड़ो में है तो अन्य विभागों की ओर से संपूर्ण निगम क्षेत्र की सड़कों को खोद दिया गया है। उनका करोड़ों का रोड कटिंग शुल्क जमा नहीं कराया जाना बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी सरकारी और गैर सरकारी विभागों की ओर से निगम क्षेत्र की खोदी गई सड़कों का रोड कटिंग शुल्क निगम कोष में जमा नहीं कराया गया तो शासन प्रशासन के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रुप से पक्षकार बनाते हुए हाईकोर्ट में ये लड़ाई लड़ी जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment