हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से उनके कैंप कार्यालय में मिला । भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने मंत्री से मांग की कि प्लेटफार्म जहां पर भाजपा का जो ध्वज लगा है वहां पर या सीसीआर टावर के पास स्थित रैन बसेरा के सामने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा स्थापित की जाए । जिससे हरिद्वार में देश विदेश से आए यात्रियों को अटल जी के दर्शन प्राप्त हो सके तथा उनके विचारों से अवगत हो सके। तथा जहां पर अटल जी की प्रतिमा स्थापित हो उस घाट का नाम अटल घाट किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में मंत्री के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक, भाजपा के मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, पार्षद सपना शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष पूरण पांडे, सुंदर शर्मा, दिनेश पांडे, मुकेश पुरी, सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट, महामंत्री तरुण नय्यैर, राहुल शर्मा के अलावा अजीत सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, राकेश खन्ना, आदित्य झा, अर्चित चैहान, रवि चैहान, चंद्रकांत पांडे, अजीत सिंह, प्रशान्त सुनेजा शामिल रहे। मंत्री मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द स्व.अटल बिहारी वाजपेई की आदम कद प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment