हरिद्वार। सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा वार प्रभारियों की नियुक्ति की गयी। जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विधानसभा वार जिम्मेदारियां तय की गई है। जिनमें हरिद्वार नगर में विकास तिवारी, रानीपुर में अनामिका शर्मा, हरिद्वार ग्रामीण में आशु चैधरी, ज्वालापुर में अनिल अरोड़ा, लक्सर में जितेंद्र चैधरी, खानपुर में मनोज पवार,रुड़की में बृजपाल धीमान, मंगलौर में योगेश चैधरी, पिरान कलियर में डा.सतीश सैनी एवं प्रवेश प्रिया, झबरेड़ा में डा.अंकित आर्य और भगवानपुर विधानसभा की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल को सौंपी गई है। जिला महामंत्री और सेवा सप्ताह के जिला संयोजक विकास तिवारी ने बताया कि जल्द ही सभी विधानसभा प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मंडल अध्यक्षों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment