हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह के अंतर्गत भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर स्थित रविदास मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन कर दिव्यांगों को व्हील चेयर, स्टिक आदि प्रदान किए। इस दौरान निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर का उदघाटन विधायक आदेश चैहान ने किया। आदेश चैहान ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को हमेशा सेवा के लिए प्रेरित किया है। सेवा कार्यो का संकल्प ही उन्हें जन्म दिन का सबसे बेहतर उपहार है। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली ने बताया कि कार्यकर्ता पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित ‘सेवा सप्ताह’ के विभिन्न सेवा कार्यो का आयोजन किया जा रहा है। मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सेवा कार्यो का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज व देश के विकास के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए। डॉ विशाल गर्ग कहा कि देश को तरक्की की राह पर ले जा रहे प्रधानमंत्री मोदी यशस्वी व दीर्घायू हों मां गंगा से यही प्रार्थना है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्री अन्नु कक्कड़, रजनी वर्मा, बिमला ढोडियाल, मनु रावत, पार्षद मनोज परालिया, विकास कुमार, लोकेश पाल, विपिन शर्मा, कमल राजपूत, अजय बबली, मोहित, सुलोचना, सत्तू, मीना, माँगी, गुगली, मुन्नी, संगीता, बबली, स्वाति, भागवन्ती, रमेश, बाला, कलावती आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment