हरिद्वार। शहरी विकासमंत्री मदन कौशिक के एंटीजेन रिर्पोट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया जा रहा है। वही मंत्री जी का पीसीआर टेस्ट रिपोट सोमवार को आयेगा। मंत्री के पाॅजिटिव आने की स्थिति में कई संगठनों के लोगों के साथ साथ जूना अखाड़े के साधु-संतो को भी क्वारंटाइन होना पड़ सकता है। शहरी विकास मंत्री का रेपिड टेस्ट नेगटिव था किन्तु रविवार को एंटीजेन रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसका पी सी आर टेस्ट रिपोर्ट कल आएगा। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर शहरी विकास मंत्री को एम्स ऋषिकेश में भर्ती करानेे का निर्णय लिया है।
थानाध्यक्ष सहित सात पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटिव,थानें को किया सील,संचालन चैकी से
हरिद्वार। कनखल थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद कनखल थाने को सील कर दिया गया है। थाने का कामकाज अब जगजीतपुर चैकी से किया जाएगा। 25 से अधिक पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई गई है। बीते शनिवार की रात को कनखल थाने के एक दरोगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद थानाध्यक्ष समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई। रविवार को एसओ, दरोगा, मुंशी और तीन कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। साथी पुलिसकर्मियों ने अपना टेस्ट कराया। जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले रानीपुर कोतवाली प्रभारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। थाने की जिम्मेदारी दरोगा चंद्रमोहन सिंह देख रहे हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि थाने को सील कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment