हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने सैकड़ों परिवारों को बेटियों की शादी हेतु 11000 रूपए के चेक वितरण किए। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी व पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि मंत्री मदन कौशिक हरिद्वार के विकास के साथ गरीब परिवारों की मदद के लिए भी निरंतर सहयोग कर रहे हैं। कोरोना काल में भी वे गरीबों को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाकर सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक और जहां छोटा व्यापारी वर्ग अर्थव्यवस्थाओं से जूझ रहा हैं। वही दूसरी ओर मदन कौशिक समाज की सेवा में तत्परता से योगदान कर रहे हैं। मंडल महामंत्री तरुण नैयर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का एक सपना है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण। मंत्री मदन कौशिक इस और सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री का मान बढ़ा रहे हैं। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा ने कहां की नंदा गौरी योजना के तहत 12वीं पास छात्राओं को सरकार द्वारा 50 हजार की मदद दी जा रही है। बेटियों की शादी के लिए 11000 हजार की आर्थिक सहायता, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मंत्री मदन कौशिक अपने कार्यालय के माध्यम से प्रत्येक जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment