हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा से आये तीन लोगों द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। हलांकि बाद में उन्हें चालान काटने के बाद जमानत दे दी गई। नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार बीते मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक अपर रोड पर एक होटल के बाहर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे। पुलिस के समझाने के बाद भी तीनों युवक नहीं मानें। पुलिस तीनों को नगर कोतवाली ले आई। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम विशाल उर्फ विक्की पुत्र राजेश, विकास पुत्र बिल्लू निवासीगण गिलोड रोहतक हरियाणा और मोहित पुत्र राम निवास निवासी आजाद नगर रोहतक हरियाणा बताया। तीनों का पुलिस ने एमवी एक्ट में चालान कर दिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तीनों शराब के नशे में थे। चालान करने के बाद बुधवार को जमानत दे दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment