हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। वनकर्मी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है। युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी था और सिडकुल की एक कंपनी में कर्मचारी था। पुलिस के मुताबिक 3 दिन से युवक किराए के मकान को बंद कर लापता था। पुलिस आत्महत्या मान रही है। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। परिजन हरिद्वार के लिए घर से निकल पड़े हैं। रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगल में पेड़ से लटका हुआ है। पुलिस ने युवक को पेड़ की डालियां काटकर नीचे उतारा। तलाशी लेने पर युवक की जेब से पहचान पत्र मिला। थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि सुशील कुमार (26) वर्ष पुत्र सिंबल सिंह निवासी नगीना धामपुर बिजनौर का शव लगभग तीन दिन से पेड़ पर लटका हुआ था। एसओ ने बताया कि मृतक के परिजनों से फोन पर जानकारी मिली कि वह अपनी पत्नी से लगभग चार वर्ष से अलग रह रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment