हरिद्वार। टयूशन फीस के नाम पर अतिरिक्त फीस वसूली का आरोप अभिभावक विजडम ग्लोबल स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य पर लगा रहे हैं। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते ही शिक्षा का कार्य बाधित किया जा रहा है। आॅनलाईन शिक्षा बंद किए जाने से अभिभावक शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधन के रैवये में अब तक कोई बदलाव नहीं आ रहा है। अब तक अभिभावक स्कूल के चक्कर लगा रहे हैं। जिन अभिभावकों के बच्चों की आॅनलाईन शिक्षा बंद कर दी गयी थी। उन पर अब तक स्कूल प्रबंधन फीस देने का दबाव बना रहा है। स्कूल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे गलत व्यवहार की शिकायत शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे से करने के बावजूद भी अब तक आॅनलाईन शिक्षा प्रारम्भ ना किया जाना स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली को दर्शा रहा है। संगम शर्मा ने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी के आदेशों का भी पालन अब तक सुनिश्चित नहीं किया गया है। अभिभावक मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। कोरोना काल के चलते आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे अभिभावक टयूशन फीस की समयावधि बढ़ाए जाने की मांग करते चले आ रहे हैं। शासनादेशों का भी पालन नहीं हो पा रहा है। संगम शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन अपना रवैया नहीं बदलता है तो प्रबंधन के खिलाफ अभिभावक व जनप्रतिनिधि किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटने वाले है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के आदेशों का भी अनुपालन स्कूल नहीं कर रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment