हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त एक युवती 20 तोला सोना और 50 हजार की नगदी लेकर फरार हो गई। परिजनों ने एक युवक पर संदेह जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बीते 23 सितंबर को उनकी बेटी अचानक कहीं चली गई। रिश्तेदार और आसपास काफी तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चला। कुछ घंटे बाद जब युवती की मां ने घर देखा तो घर से 20 तोला सोना और 50 हजार की नगदी गायब थी। परिजनों का आरोप है कि एक युवक उसे अपने साथ जबरदस्ती ले गया है। परिजनों ने अंदेशा जताया है कि सोना और नगदी लेने के बाद युवक उसकी हत्या भी कर सकता है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लापता युवती की तलाश जारी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment