हरिद्वार। हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर बीती देर रात ट्रैक्टर-ट्राली से छिटककर गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसकी उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। थाना श्यामपुर पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत दुधला दयालवाला निवासी एक युवक अपने किसी दोस्त के साथ ट्रैक्टर-ट्राली पर हरिद्वार से घर लौट रहा था। थाना श्यामपुर से 200 मीटर की दूरी पर हाईवे पर बने ब्रेकर पर युवक ट्रैक्टर से छिटककर सड़क पर जा गिरा और चोटिल हो गया। दोस्त ने इसकी सूचना तुरंत उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत घटनास्थल पहुंचे और निजी वाहन से घायल युवक को अस्पताल ले गए। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष श्यामपुर दीपक कठैत ने बताया कि देर रात दुर्घटना की जानकारी थाने में नहीं है और न ही कोई तहरीर अभी तक उन्हें मिली है। तहरीर मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment