हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पत्नी को तीन तलाक देकर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार विगत 27 जून को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को क्षेत्र निवासी एक महिला ने शिकायत देकर बताया था कि 10 जनवरी वर्ष 2020 को पथरी निवासी जाहिद हसन के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे 10 लाख रुपये दहेज में लाने के लिए परेशान किया जाना लगा। रोजाना पति मारपीट करता था और दस लाख रुपये की मांग करता था। आरोप है कि कुछ समय बाद महिला को पता चला कि उसके पति की उससे पहले भी दो शादियां हुई थी और उन्हें भी परेशान कर तलाक दे दिया था। आरोप है कि जनवरी से लेकर मई तक आये दिन उसके साथ गालीगलौज की जाती थी। आरोप लगाया कि फरवरी, मार्च और अप्रैल माह में पति ने अश्लील वीडियो दिखाकर अप्राकृतिक तरीके से यौन संबंध बनाये और इसकी वीडियो भी बना ली। परेशान होकर 23 मई को वह अपनी बहन के ज्वालापुर स्थित घर आ गई। आरोप है कि 26 जून को पति उसकी बहन के घर आया और तीन बार तलाक बोलकर छोड़कर चला गया। तीन तलाक की शिकायत करने पर पति ने वीडियो वायरल करने की चेतावनी भी दी थी। अगले ही दिन महिला ने ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपी पति दो महिलाओं का तलाक दे चुका है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के अनुसार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment