हरिद्वार। सिद्वपीठ मायादेवी मन्दिर तथा आंनद भैरव मन्दिर की उचाई बढाने की उत्तराखण्ड शासन से अनुमति मिलने तथा देश से सहित विश्व से कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर शनिवार को मायादेवी मन्दिर प्रांगण में हवन का आयोजन किया गया। हवन में प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक तथा श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि सहित कई संतो ने आहूतियां दी। इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने कहा कि मन्दिर की उचांई बढ़ाने के कार्यो में शासन पूरी तरह से अखाड़े का सहयोग करेगा। अब शीघ्र ही मायादेवी तथा आनंद भैरव के मन्दिर की उचाईयां बढ़ाई जायेगी। शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने सिद्वपीठ मायादेवी तथा आनंद भैरव के मन्दिर की उचाई बढ़ाने की अनुमति प्रदान कर दी। उचाई बढ़ाने के प्रस्ताव पर केन्द्रीय विमानन मंत्रालय,अग्निशमन विभाग के साथ साथ आपदा मत्रंालय ने आपत्तियां लगाते हुए रोक लगा दी थी,लेकिन जूना अखाड़े द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किये जाने के बाद शासन ने मायादेवी मन्दिर की उचाई 271 और भैरव मन्दिर की उचाई 171 फुट रखने सम्बन्धी हरिद्वार विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को मायादेवी मन्दिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया। हवन में शहरी विकास मंत्री के साथ श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने आहूतियां दी। इस दौरान उन्होने विश्व से कोरोना महामारी के खात्मे की कामना भी की गयी। इस अवसर पर शहरी विकासमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि जूना अखाड़े के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर सरकार ने स्वीकृति दे दी है। सरकार ने जूना अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि जी के संकल्प को पूरा करते हुए मन्दिर की उचाई को बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर दी। गंगा जी के तट पर हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मन्दिर की उचाईयां बढ़ने से हरिद्वार का और भी विकास होगा। कहा कि उन्हे उम्मीद है कि उत्तर भारत मंे मायादेवी मन्दिर की उचाई सबसे ज्यादा होगी,निश्चित ही इससे हरिद्वार की भव्यता में बढोत्तरी होगी। जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत स्वामी हरि गिरि जी महाराज ने कहा कि मन्दिर की उचाई बढ़ाने की अनुमति मिलने पर मुख्यमंत्री एवं शहरी विकासमंत्री मदन कौशिक को साधुवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एवं शहरी विकासमंत्री विकासपुरूष है। इनके नेतृत्व में उत्तराखण्ड निश्चित ही विकास की नई गाथा लिखेगा। उन्होने कहा कि मदन कौशिक सच में विकासपुरूष है,ऐसे व्यक्तित्व कम ही होता है,जो लगातार विकास के कार्यो को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि जूना अखाड़ा आपदा के इस समय में मुख्यमंत्री के स्वस्थ रहने तथा देश और दुनिया से कोरोना महामारी के खात्मे की कामना के साथ लगातार आध्यात्मिक अनुष्ठान आदि कर रहा है। शनिवार को भी हवन यज्ञ का आयोजन कर मुख्यमंत्री के स्वस्थ रहने तथा विश्व से कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर आहूतियां डाली गयी। कहा कि अब जल्दी ही मायादेवी तथा भैरव मन्दिर की उचाईयों को बढ़ाने का कार्य शुरू किया जायेगा। हवन कुण्ड में आहूतियाॅ डालने के दौरान पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरी,सचिव श्रीमहंत महेशपुरी,सचिव श्रीमहत शैलेन्द्र गिरी,कोठारी लाल भारती,कारोबारी महंत महादेवानंद गिरी,थानापति राजेन्द्र गिरी,थानापति रणधीर गिरी,थानापति सहजानंद सरस्वती,पुजारी,थानापति परमांनद गिरी सहित अखाडे के सभी साधु-संत शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment