हरिद्वार। बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि उत्तराखण्ड में लवजेहाद तेजी से फैल रहा है। पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण लव जेहाद की घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। मंगलवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अनुज वालिया ने कहा कि जेहादी मानसिकता के लोग कुछ युवाओं को ट्रेनिंग देकर लव जेहाद करा रहे हैं। इसमे शामिल युवा हिन्दू नाम से सोशल मीडिया के जरिए हिंदू लड़कियों को बहला फुसला कर उनका शारीरिक शोषण करते हैं। उन्हे जबरन शादी करने व धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है। शोषण का शिकार लड़कियों के शिकायत करने पर पुलिस प्रभावी कार्यवाही नहीं करती है। जिससे लव जेहादियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। बजरंग दल उत्तराखण्ड में हिन्दू बेटियों को लव जेहाद से बचाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान व आन्दोलन की शुरूआत करेगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि लव जेहाद व धर्मांतरण तथा गौ हत्या की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाए। वरना आने वाले चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा। इस दौरान उत्पीड़न का शिकार हुई तीन युवतियां भी मौजूद रही।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment