हरिद्वार। सुरक्षा की दृष्ठि से वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने वार्ड 32 के पार्षद अनुज सिंह को सम्मानित किया। भूपतवाला स्थित श्री राधा कृष्ण धाम आश्रम में स्वागत के दौरान सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि पार्षद अनुज सिंह ने अपने पूरे वार्ड में जनता के हित के लिए कैमरे लगवाने का अभूतपूर्व कार्य किया है। जिससे वार्ड की महिलाएं व बेटियां भयमुक्त होकर अपने रोजमर्रा के काम कर रही हैं। कैमरे लगने से वार्ड अपराध मुक्त होगा ओर सफाई व्यवस्था पर भी निगरानी रखी जा सकेगी। अन्य पार्षदों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। पार्षद अनुज सिंह ने कहा कि वार्ड निवासियों की सुरक्षा के लिए सभी के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगने से महिलाओं, बुजर्गो को सुरक्षा मिलेगी। आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने में भी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करना है। वार्ड में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं मिले इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। स्वागत कार्यक्रम में स्वामी ऋषिराम, पार्षद महावीर वशिष्ठ, पार्षद कैलाश भट्ट, नीरव साहू, नरेंद्र उपाध्याय, प्रशांत शर्मा, शिवम गिरी, ब्लाक महासचिव विशाल निषाद..उत्तरकाशी एससी विभाग के प्रभारी अनुज चैहान, रुड़की ग्रामीण एससी प्रभारी विक्की कोरी, सचिव आकाश भाटी, विधानसभा अध्यक्ष सेवादल नितिन यादव यदुवंशी, वेदांत उपाध्याय, तरुण सैनी, गौरव कुमार, नितिन शर्मा, करण सिंह राणा, गोविंद निषाद आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment