हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने भाजपा विधायक सुरेश राठौर के पुत्र लक्की राठौर के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। बीते बुधवार को कोर्ट परिसर के बाहर सड़क पर शिकायतकर्ता अश्वनी और लक्की के बीच विवाद हुआ था। जांच के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। उधर लक्की ने मारपीट का आरोप गलत ठहराया है। शिकायतकर्ता अश्वनी चैहान पुत्र अरविंद चैहान निवासी अत्मलपुर बोंगला बुधवार दोपहर को अपने साले अंकित चैहान के साथ शस्त्र लाइसेंस का फार्म लेने रोशनाबाद कचहरी आया था। अंकित चैहान को भी कचहरी में कुछ काम था। शिकायतकर्ता फार्म लेने के बाद पार्किग में अपने साथी का इंतजार कर रहा था। तभी सामने से एक सफेद रंग की गाड़ी आई। गाड़ी के आगे विधायक की नेमप्लेट लगी थ। आरोप है कि गाड़ी को शिकायतकर्ता की गाड़ी के सामने लगा दिया। आरोप है कि जब गाड़ी हटाने को कहा तो लक्की और उसके साथी ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि लक्की राठौर पुत्र सुरेश राठौर के खिलाफ 147, 323, 504, 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment