हरिद्वार। रानीपुर के डबल मर्डर का पर्दाफाश होने के बाद कनखल में 22 लाख की लूट की घटना में भी पुलिस को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधी होने का शक है। इसके लिए एक टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश भेजी गई है। टीम ने वहां स्थानीय मुखबिरों से भी मदद मांगी है। आने वाले दिनों में कुछ सुराग पुलिस के हाथ लग सकते हैं। हाल ही में पूरे दो सप्ताह जिले भर की पुलिस शिवालिकनगर में भेल के रिटायर्ड डीजीएम व उनकी पत्नी की हत्या करने वालों की खोजबीन में जुटी रही। आखिरकार टीम वर्क से हत्यारों को पकड़ने में सफलता मिल गई। पुलिस का अगला टारगेट कनखल में शराब कारोबारी के कर्मचारी को गोली मारकर हुई 22 लाख की लूट की गुत्थी सुलझाना है। एसएसपी ने कनखल के अलावा एसओजी को इस बारे में दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस मानकर चल रही है कि घटना को उत्तर प्रदेश के किसी गिरोह ने अंजाम दिया है। पुलिस और एसओजी की एक सयुंक्त टीम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुरागरसी में लगाया गया है। टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में डेरा डालकर पूर्व में हरिद्वार जिले में वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि लूट के खुलासे के प्रयास जारी हैं। पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment