हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र स्थित कंपनी में कार्यरत युवती के साथ ऑटो चालक ने छेड़छाड़ कर अपहरण का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़ थाना ले आई। घटना मंगलवार शाम सात बजे की है। हिन्दू संगठन के हस्तक्षेप के बाद युवती की तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवक रोशनाबाद और युवती मूलरूप से बिजनौर के निवासी है। शिकायतकर्ता युवती का कहना है कि वह सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत हैं। पिछले एक वर्ष से रोशनाबाद निवासी युवक के ऑटो में बैठकर कंपनी आती थी। आरोप है कि युवक जबरन ड्यूटी आने और जाने के समय छेड़छाड़ की कई घटनाएं कर चुका है। मंगलवार शाम को कंपनी में ड्यूटी खत्म होने के बाद जैसे ही बाहर निकली। युवक ने मारपीट करते हुए एक गाड़ी में डालकर अपहरण करने का प्रयास किया। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment