हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त विष्णुलोक कॉलोनी में छेड़छाड़ के आरोप में दो पक्ष भिड़ गए। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर महिलाओं से छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ क्रास मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक विष्णुलोक कॉलोनी में दो पड़ोसियों के बीच बुधवार को विवाद हो गया। मारपीट व हंगामे की सूचना पर रानीपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर एक-दूसरे पर छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया। पुलिस ने एक पक्ष की जूली की तहरीर पर महमूद, जाकिर, आलिम व जाविद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि दूसरे पक्ष के महमूद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले नौशाद व दो अन्य आरोपितों ने उनके घर में घुसकर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने नौशाद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment