हरिद्वार। हाथरस और बलरामपुर में बलात्कार व हत्या की घटनाओं पर पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और प्रशासन की दलित विरोधी मानसिकता का परिणाम है। उत्तर प्रदेश में दलित महिलाओं के साथ बलात्कार, दलितों को पीटने की घटनाएं बढ़ रही है। हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं ने सरकार के अमानवीय जातिवादी दलित विरोधी चेहरे से नकाब हटा दिया है। भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर बलात्कार और हत्या का अपराध करते हैं तो सरकार उन्हें बचाने का पूरा प्रयास करती है। इसी प्रकार स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध शिकायत दर्ज होती है तो उस लड़की को ही जेल में डाल दिया जाता है। मोदी और योगी के राज में दलितों के प्रति अत्याचार बढ़े हैं। रोहित वेमुला से लेकर हाथरस व बलरामपुर और मध्य प्रदेश जहां दलित को जमीन से जबरन बेदखल कर दिया जाता है। हिंदू के नाम पर दलितों का वोट लेने वाली भाजपा आज अपने असली रूप में आ गई है। वर्ण व्यवस्था की पोषक भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता किसी से छिपी नहीं है। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के 2019 के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल अपराधों का 15 फीसदी उत्तर प्रदेश में हो रहा है और वृद्धि की यह दर पूरे भारत में सबसे ज्यादा है। यदि उत्तर प्रदेश में ऐसे अपराधियों को कड़ा दंड दिया जाता तो ऐसी मानसिकता वालों की हिम्मत टूट जाती। परंतु ऐसा नहीं हुआ। अम्बरीष कुमार ने कहा कि इन घटनाओं से वे स्तब्ध हैं। हरिद्वार। हाथरस और बलरामपुर में बलात्कार व हत्या की घटनाओं पर पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और प्रशासन की दलित विरोधी मानसिकता का परिणाम है। उत्तर प्रदेश में दलित महिलाओं के साथ बलात्कार, दलितों को पीटने की घटनाएं बढ़ रही है। हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं ने सरकार के अमानवीय जातिवादी दलित विरोधी चेहरे से नकाब हटा दिया है। भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर बलात्कार और हत्या का अपराध करते हैं तो सरकार उन्हें बचाने का पूरा प्रयास करती है। इसी प्रकार स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध शिकायत दर्ज होती है तो उस लड़की को ही जेल में डाल दिया जाता है। मोदी और योगी के राज में दलितों के प्रति अत्याचार बढ़े हैं। रोहित वेमुला से लेकर हाथरस व बलरामपुर और मध्य प्रदेश जहां दलित को जमीन से जबरन बेदखल कर दिया जाता है। हिंदू के नाम पर दलितों का वोट लेने वाली भाजपा आज अपने असली रूप में आ गई है। वर्ण व्यवस्था की पोषक भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता किसी से छिपी नहीं है। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के 2019 के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल अपराधों का 15 फीसदी उत्तर प्रदेश में हो रहा है और वृद्धि की यह दर पूरे भारत में सबसे ज्यादा है। यदि उत्तर प्रदेश में ऐसे अपराधियों को कड़ा दंड दिया जाता तो ऐसी मानसिकता वालों की हिम्मत टूट जाती। परंतु ऐसा नहीं हुआ। अम्बरीष कुमार ने कहा कि इन घटनाओं से वे स्तब्ध हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment