हरिद्वार। यूपी के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद तीर्थनगरी के लोगों मंे भी उबाल आ गया। सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता की मौत तथा आधी रात को पीडिता का शव पुलिस द्वारा जलाये जाने से नाराज लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए विभिन्न संगठनों,दलों के कार्यकत्र्ताओं ने सड़को पर निकलकर प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की। इस दौरान वक्ताओं ने केन्द्र सरकार एवं यूपी सरकार को जमकर कोसा,वक्ताओं ने दोनो सरकारों को दलित विरोधी करार दिया। गुरूवार को सुबह से ही शहर की सड़कों पर घटना के विरोध में प्रदर्शन,कैंडल मार्च के अलावा गंगा किनारे दीप जलाकर मृतका को श्रद्वांजलि दी। इस क्रम में बीएचईएल अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसियेशन रानीपुर के बैनरतले लोगों को पीड़िता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर दोषियों के खिलाफ त्वरित कारवाई की मांग की। सिटी मजिस्टेªट कार्यालय के समझ प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में मंजीत सिंह,अशोक कटारिया,ब्रहमपाल,जिप सदस्य रोशनलाल,राजेन्द्र श्रमिक चमार,बाल्मीकि महासंघ,राजकिशोर के अलावा सीपीसिंह,कुलदीप सिंह,राजेन्द्र भंवर,मेहर सिंह,सुबोध कुमार,अरविन्द कुमार,अरविन्द चंचल,उमेश कुमार,विनोज आजाद,सुमित कुमार,अजय सिंह,राजेश कुमार,राज कुमार,अनूप कुमार,कृष्ण कुमार,विनय कुमार,मोनू टांक,नरेश कुमार,दीपक टांक,अजय गगोलिया,हंसराज कटारिया,प्रशान्त सुधा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। वही दूसरी ओर वाल्मीकि समाज के लोगों ने भी शिवमूर्ति चैक पर प्रदर्शन कर पीड़ितो को न्याय तथा दोषियों के खिलाफ त्वरित कारवाई की मांग की।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment