हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के अहबाब नगर स्थित फर्नीचर के गोदाम में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। क्षेत्र निवासियों की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आग बुझने तक गोदाम में रखा सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। नेशनल फर्नीचर के स्वामी हुसैन अहमद ने बताया कि आग सुबह चार बजे के आसपास लगी। लोगों ने इसकी सूचना उन्हें दी। अग्निशमन विभाग को भी अवगत कराया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया। गोदाम मालिक ने बताया कि गोदाम पर कार्यालय संबंधित फर्नीचर कुर्सी, मेज आदि तैयार किया जाता है। आग लगने से गोदाम में रखे फर्नीचर के साथ सिलाई की मशीनें, फॉर्म ड्रिल मशीन, कंप्रेसर, मोटर, कटर आदि उपकरण भी जल गए। कुल मिलाकर 6 से 7 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। दूसरी ओर गनीमत यह रही कि फर्नीचर के गोदाम में आग लगने की घटना पर तुरंत अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। वरना घनी आबादी का क्षेत्र होने के कारण आग आसपास के क्षेत्रों में भी फैल सकती थी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment