हरिद्वार। मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कुंभ मेले के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया। मेले के दौरान यात्रियों के आने-जाने वाले स्थानों को लेकर भी व्यवस्था परखी। झंडा ग्राउंड में बनने वाले टिकट काउंटर आदि के कार्य को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। बुधवार को मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ और प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने स्टेशन परिसर स्थित झंडा ग्राउंड में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यहां भूमि समतल कर लगाई जा रही टाइलों के कार्यों को परखा। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को कार्य के संबंध में निर्देशित किया। इसके अलावा कुंभ मेले के दौरान प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों तक पहुंचने और वहां से आने के लिए किस तरह से व्यवस्था बने इसका भी जायजा लिया। झंडा ग्राउंड में बनने वाली टिकट काउंटर को लेकर भी अधिकारियों ने जानकारी ली।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment