हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से आडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर चर्चा में आए खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर कार्रवाई करने की मांग की है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए हेमा भण्डारी ने कहा कि विवादों से विधायक कुंवर प्रणव का पुराना नाता है। उत्तराखण्ड को गाली देने के मामले में भाजपा उन्हें निष्कासित भी कर चुकी है। लेकिन कुछ समय बाद ही ससम्मान उनकी पार्टी में वापसी करा दी गयी। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक आडियो में विधायक अपने ही पार्टी के छात्र संगठन एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज करते हुए धमका रहे हैं। जिससे साफ हो गया है कि वे सुधरने वाले नहीं है। गाली देना, धमकाना उनकी आदत है। जिसे वो कभी छोड़ नहीं सकते। हेमा भण्डारी ने कहा कि ऐसे विधायक को जो उत्तराखंड को गाली देता है। जनता को धमकाता है उसको किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं किया। जनता का सम्मान नहीं करने वाले, प्रदेश को गाली देने वाले तथा हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले जनप्रतिनिधि को बीजेपी को तत्काल निष्कासित करना चाहिए। यदि बीजेपी विधायक से राजनैतिक लाभ की उम्मीद को देखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो इसे आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि भाजपा अपने विवादित विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे और बीजेपी के दोहरे चरित्र से प्रदेश की जनता को अवगत कराएंगे। प्रैसवार्ता में पूर्व विधानसभा प्रभारी अनिल सती, खानपुर के आप नेता नरवेज सिंह, गुरपेज सिंह, गुरजंट सिंह और शाह अब्बास भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment