हरिद्वार। बहादराबाद में आयोजित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में प्रदेश सह प्रभारी राजीव चैधरी ने हरिद्वार शहर, रानीपुर एवम हरिद्वार ग्रामीण के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की भावी रणनीति एवम आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं से 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने का आह्वान करते हुए राजीव चैधरी ने अपने ने कहा कि उनका कुमाऊं एवम गढ़वाल दौरा पूरा हो चुका है, और अब हरिद्वार जिले की सभी विधानसभाओ में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के जरिये कार्यकर्ताओ से सीधे संवाद कर उनका मन टटोलने आये है। शीघ्र ही पूरे प्रदेश में नए सिरे से नया संगठन देखने को मिलेगा। आम आदमी पार्टी राज्य के चहुंमुखी विकास को लेकर संकल्पित है। दिल्ली मॉडल की सफलता के बाद उत्तराखंड में भी दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है और आप को उत्तराखंड की जनता एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है। कार्यकर्ताओ को जमीन पर उतरकर जनता के बीच जाकर पार्टी की नीति और रीति को जन जन तक पहुचाना होगा। कार्यक्रम में जोनल इंचार्ज शारिक अफरोज, प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी, अनिल सती, अर्जून सिंह, यशपालसिंह चैहान, संजू नारंग, रघुवीर सिंह पंवार, ममता सिंह, कुणाल गिरी, शिशुपाल नेगी, संजय मेहता, अनूप मेहता, संजीव चैहान, एडवोकेट नवीन चंचल, सचिन बेदी, मनोज द्विवेदी, मयूर उप्रेती, पवन कुमार, गीता, राकेश यादव, सोनवीर, मोनू एडवोकेट, शुभम सैनी, रणधीर सिंह, परवीन चैहान, ब्रह्मपाल सिंह चैहान, प्रतिभा सारस्वत, जफर भारती, नवीन कौशिक, नरेन्द्र चैधरी, सुरेंद्र शर्मा, राव तनवीर, सहित आदि सहित अनेको कार्यकर्ता शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment