हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य के 21वें स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के तौर पर मनाते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रामपुर तिराहा पहुचकर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर उत्तराखण्ड के नवनिर्माण का संकल्प लिया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि राज्य गठन के बाद 20 वर्ष पूरे होने के बाद भी शहीदों के सपनों का उत्तराखण्ड बनना बाकी है। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद से बारी बारी से सत्ता संभाल रही भाजपा व कांग्रेस प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रही हैं। दोनों ही दलों ने प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है। अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आने के 20 वर्ष बाद भी राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का अभाव पूर्ववत् बना है । ऊर्जा प्रदेश कहलाने वाले प्रदेश में बिजली और पानी महँगा है। सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक नही पहुँच पा रहा है। पलायन तेजी से हो रहा है। रोजगार के लिए प्रदेश के युवा बाहरी राज्यो में काम करने को मजबूर है। पूरा प्रदेश अफसरशाही की भेंट चढ़ गया है। रामपुर तिराहा गोली कांड और खटीमा गोलीकांड में अब तक न्याय न मिल पाना एवम दोषियों को सजा न मिल पाना दोनों पार्टियों की मंशा पर बड़ा सवाल है। इस अवसर पर अनिल सती, पवन कुमार, रघुवीर सिंह पंवार, अर्जुन सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment